इंडिगो ने कार रेंटल कंपनी अर्बन ड्राइव के साथ साझेदारी की
By भाषा | Updated: December 21, 2020 13:52 IST2020-12-21T13:52:17+5:302020-12-21T13:52:17+5:30

इंडिगो ने कार रेंटल कंपनी अर्बन ड्राइव के साथ साझेदारी की
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कार रेंटल कंपनी अर्बन ड्राइव के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत यात्री भारत के 60 शहरों में खुद चलाने के लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि यात्री विमानन कंपनी की वेबसाइट का इस्तेमाल करके इन सेवाओं की बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि इस गठजोड़ के जरिए इंडिगो के ग्राहक 60 से अधिक शहरों में बुंकिंग कर सकते हैं, जिनमें इंडिगो के घरेलू नेटवर्क के 42 हवाई अड्डे आते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।