भारत में बिजली की खपत मार्च में 24.35 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: April 1, 2021 03:05 PM2021-04-01T15:05:27+5:302021-04-01T15:05:27+5:30

India's electricity consumption grew 24.35 percent in March | भारत में बिजली की खपत मार्च में 24.35 प्रतिशत बढ़ी

भारत में बिजली की खपत मार्च में 24.35 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक अप्रैल बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बिजली की खपत मार्च 2021 में, एक साल पहले के इसी महीने के मुकाबले 24.35 प्रतिशत बढ़कर 123.05 अरब यूनिट (बीयू) हो गई, जो आर्थिक गतिविधियों में सुधार को दर्शाता है।

पिछले साल मार्च में बिजली की खपत 98.95 बीयू दर्ज की गई थी।

दूसरी ओर इस साल मार्च में किसी एक दिन की गई अधिकतम बिजली आपूर्ति 11 मार्च को 186.03 गीगावाट के स्तर को पार कर गई, जबकि मार्च 2020 में यह आंकड़ा 170.16 गीगावाट था। मार्च 2020 में ज्यादातर दिन अधिकतम बिजली आपूर्ति का आंकड़ा 170.16 गीगावाट से अधिक रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि बिजली की खपत कोविड से पहले के स्तर पर लौट आई है और आने वाले महीनों में इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी।

हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय लॉकडाउन किया जाता है तो बिजली की वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में गिरावट आ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's electricity consumption grew 24.35 percent in March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे