2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक

By भाषा | Updated: October 8, 2021 17:06 IST2021-10-08T17:06:43+5:302021-10-08T17:06:43+5:30

India's economy is expected to grow at 8.3 percent in 2021-22: World Bank | 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक

2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक

(ललित के झा)

वाशिंगटन, आठ अक्टूबर सार्वजनिक निवेश में वृद्धि और विनिर्माण को बढ़ावा देने से भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2021-22 में 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो इस साल की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पहले के अनुमान से कम है। विश्व बैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह बात कही है।

दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि जब हम कोई उच्च आवृत्ति वाला आंकड़ा देखते है, तो देखते हैं कि कोविड​​​​-19 महामारी की दूसरी लहर के परिणामस्वरूप, सुधार रुक गया है, और कुछ लोग संकेत देते हैं कि सुधार में वास्तव में कुछ गिरावट आई है।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, “हम इस वित्त वर्ष के लिए 8.3 प्रतिशत (भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि दर) का अनुमान लगाते हैं, जो कि दूसरी लहर के कारण हुए स्वास्थ्य संकट से पहले के अनुमान की तुलना में कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल अर्थव्यवस्था के तेज संकुचन को देखते हुए, यह बहुत अधिक नहीं लग सकता है, लेकिन मेरे विचार में, घातक दूसरी लहर और स्वास्थ्य संकट की गंभीरता को देखते हुए, यह वास्तव में बहुत सकारात्मक खबर है।’’

31 मार्च को विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा था कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.5 से 12.5 प्रतिशत तक के बीच रह सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's economy is expected to grow at 8.3 percent in 2021-22: World Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे