इंडियाआरएफ ऑटो कलपुर्जा कंपनी सेटको जीपी में 615 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
By भाषा | Updated: September 7, 2021 19:36 IST2021-09-07T19:36:00+5:302021-09-07T19:36:00+5:30

इंडियाआरएफ ऑटो कलपुर्जा कंपनी सेटको जीपी में 615 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
नयी दिल्ली, सात सितंबर पीरामल एंटरप्राइजेज और बैन कैपिटल क्रेडिट द्वारा समर्थित इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडियाआरएफ) ने मंगलवार को कहा कि वह गुजरात स्थित ऑटो कलपुर्जा कंपनी सेटको ग्रुप में 615 करोड़ रुपये तक निवेश करेगा।
यह लेनदेन दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें सेटको ऑटोमोटिव लिमिटेड (सेटको) अपने क्लच व्यवसाय को अपनी सहायक कंपनी सेटको ऑटो सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएएसपीएल) में स्थानांतरित करेगी।
इंडियाआरएफ ने एक बयान में कहा कि इसके बाद वह अपने सहयोगियों के साथ एसएएसपीएल में 35 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।