Stock Market: घरेलू बाजारों में गिरावट के बाद रिकवरी, शुरुआती कारोबार में आई तेजी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 10:37 IST2025-02-25T10:37:01+5:302025-02-25T10:37:37+5:30

Stock Market: उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Indian Stock Market today Rise in early trade after huge decline in domestic markets in five sessions | Stock Market: घरेलू बाजारों में गिरावट के बाद रिकवरी, शुरुआती कारोबार में आई तेजी

Stock Market: घरेलू बाजारों में गिरावट के बाद रिकवरी, शुरुआती कारोबार में आई तेजी

Stock Market:  घरेलू बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.57 अंक चढ़कर 74,571.98 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 31.3 अंक की बढ़त के साथ 22,584.65 अंक पर रहा। शुरुआती सौदों के बाद बाद सेंसेक्स 272.39 अंक की बढ़त के साथ 74,725.89 अंक पर और निफ्टी 47.45 अंक चढ़कर 22,600.80 अंक पर कारोबार करने लगा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर को नुकसान हुआ।

सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी सत्र में 1,542.45 अंक या दो प्रतिशत की, जबकि निफ्टी में 406.15 अंक या 1.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Web Title: Indian Stock Market today Rise in early trade after huge decline in domestic markets in five sessions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे