Indian stock market: निफ्टी दिसंबर तक 25,000 का लेवल कर सकता है पार, ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान

By आकाश चौरसिया | Published: June 25, 2024 04:39 PM2024-06-25T16:39:12+5:302024-06-25T17:21:02+5:30

Indian stock market: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान लगाया है कि निफ्टी दिसंबर 2024 तक 25,200 तक पहुंच सकता है। इसमें 22,200 के स्तर के आसपास मजबूत सपोर्ट की उम्मीद है। हालांकि, मार्केट का अपने स्तर से बढ़ना कहीं न कहीं दृढ़ सरकार में बताता है।

Indian stock market Nifty may cross 25000 level by December estimates ICICI Securities | Indian stock market: निफ्टी दिसंबर तक 25,000 का लेवल कर सकता है पार, ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान

फाइल फोटो

Indian stock market: चुनावी वर्ष और ऐतिहासिक बाजार रुझानों के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि निफ्टी दिसंबर 2024 तक 25,200 तक पहुंच सकता है। इसमें 22,200 के स्तर के आसपास मजबूत सपोर्ट की उम्मीद है। हालांकि, मार्केट का अपने स्तर से बढ़ना कहीं न कहीं दृढ़ सरकार में बताता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी बताया कि सेंसेक्स का लक्ष्य 83,250 मौजूदा सूचकांक स्तरों से 15 प्रतिशत की संभावित बढ़ोतरी की पेशकश करने वाला है। साथ ही ये भी बताया कि 1999 के चुनावी वर्ष निफ्टी को 21 फीसदी की अच्छी खासी बढ़त मिली है,  जिसमें आज का बढ़ा हुआ स्तर भी शामिल है।  

फिलहाल आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी को नए आंकड़े को छूते हुए देखा गया। जहां, सेंसेक्स ने 600 प्वाइंट्स के साथ बढ़त बनाई और इसी के साथ सेंसेक्स ने अपने 78,000 के मार्क को क्रॉस कर गया। दूसरी तरफ निफ्टी ने भी 23,700 लेवल के भी आंकड़े को पार करते हुए नया इतिहास बना लिया है। 

यह ध्यान देने योग्य है कि ऐसे कदम 4-6 फीसदी मध्यवर्ती सुधारों के साथ होते हैं, जो खरीदारी को अवसर प्रदान करेंगे। जून 22 के बाद से निफ्टी में प्रत्येक 10 फीसदी सुधार के बाद अगले छह महीनों में 20 फीसदी की तेजी आई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह ने एक रिपोर्ट में कहा, 'चुनाव नतीजे के दिन के निचले स्तर से समान तौर पर बढ़त बनाते हुए, दिसंबर के अंत तक 25200 का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है'।

ब्रोकरेज ने बताया कि मिडकैप और स्मॉल कैप वाले शेयर साल के अंत तक 16 फीसदी की बढ़त होगी। साथ ही ये भी बताया कि किन शेयरों में ज्यादा मुनाफा होगा। आइए एक-एक करके विस्तार से जानते हैं। 

इन बैंकिंग सेक्टरों में होगी बढ़त
ऐसे में एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, एबी कैपिटल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एल एंड टी फाइनेंस, कैफिन होम्स शामिल है।

पीएसयू
एचएएल, बीईएल, सेल, कोल इंडिया, एनटीपीसी, इंजीनियर्स इंडिया, एनएमडीसी, कॉनकोर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

पूंजीगत सामान
एल एंड टी, एबीबी, थर्मैक्स, केईसी इंटरनेशनल, ग्रिंडवेल नॉर्टन, ईएलजीआई इक्विपमेंट, एसकेएफ बियरिंग

तेल एवं गैस एवं ऊर्जा 
रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, गेल, एचपीसीएल, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी

ऑटो में हो सकती है बढ़ोतरी
एमएंडएम, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एस्कॉर्ट्स, संसेरा इंजी, एक्साइड इंडस्ट्रीज़, सोना बीएलडब्ल्यू, जेके टायर्स, अशिया इंडिया ग्लास

आईटी सेक्टर में ये कंपनियां शामिल
टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, लेटेंट व्यू, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, बिड़ला सॉफ्ट, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस

उपभोग एवं खुदरा
टाइटन, ट्रेंट, हैवेल्स, एम्बर, वोल्टास, डाबर इंडिया, वीगार्ड, इंडियन होटल, एमएचआरआईएल

फार्मा और रसायन
सन फार्मा, डिविस लैब, जाइडस लाइफ, ग्रैन्यूल्स, गुफिक बायो, नैटको फार्मा, फ्लोरोकेम, सुदर्शन केमिकल, नवीन फ्लोरीन, एसआरएफ लिमिटेड, पीआई इंडस्ट्रीज़

रियल एस्टेट
डीएलएफ, ब्रिगेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, अरविंद स्मार्ट, कजारिया सेरामिक्स, सेंचुरी प्लाईवुड

इन्फ्रा और मेटल्स
अंबुजा सीमेंट, सागर सीमेंट, जेके सीमेंट, अदानी पोर्ट, एचजी इंफ्रा, एनसीसी, टाटा स्टील, जेएसपीएल, हिंडाल्को, एचईजी

ताज जीवीके, पीसीबीएल, एस्ट्रा माइक्रोवेव, तेजस नेटवर्क, आईसीआईएल, एसआईवाईएसआईएल, चंबल फर्टिलाइजर, टेक्समैको रेल, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स

Web Title: Indian stock market Nifty may cross 25000 level by December estimates ICICI Securities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे