अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.34 हुई कीमत

By स्वाति सिंह | Published: October 3, 2018 10:57 AM2018-10-03T10:57:46+5:302018-10-03T10:57:46+5:30

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज (फॉरेक्स) बाजार में घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 73.34 रुपये पर पहुंच गया।

Indian Rupee now at 73.33 versus the US dollar | अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.34 हुई कीमत

अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले 73.34 हुई कीमत

मुंबई, 3 अक्टूबर: तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते भारतीय रुपया बुधवार को पहली बार डॉलर के मुकाबले गिरकर रिकॉर्ड 73 रुपये से नीचे चला गया।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज (फॉरेक्स) बाजार में घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 43 पैसे गिरकर 73.34 रुपये पर पहुंच गया।

रुपया 73.26 पर खुला तथा आगे और गिरकर डॉलर के मुकाबले 73.34 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

रुपये की गिरावट पर सरकार चिंतित नहीं

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि रुपये में गिरावट वैश्विक कारकों की वजह से है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये की स्थिति बेहतर है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। पिछले छह कारोबारी सत्रों में रुपया 165 पैसे टूट चुका है। 

वित्त मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि आप घरेलू आर्थिक स्थिति और वैश्विक स्थिति को देखें, तो इसके पीछे कोई घरेलू कारक नजर नहीं आएगा। इसके पीछे वजह वैश्विक है। 

जेटली ने कहा कि डॉलर लगभग सभी मुद्राओं की तुलना में मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी ओर रुपया मजबूत हुआ है या सीमित दायरे में रहा है। उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हुआ है। यह अन्य मुद्राओं मसलन पाउंड और यूरो की तुलना में मजबूत हुआ है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Indian Rupee now at 73.33 versus the US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dollarडॉलर