भारतीय आईटी, कारोबार सेवाओं के बाजार में 5.41 प्रतिशत की वृद्धि : आईडीसी
By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:52 IST2021-05-18T17:52:02+5:302021-05-18T17:52:02+5:30

भारतीय आईटी, कारोबार सेवाओं के बाजार में 5.41 प्रतिशत की वृद्धि : आईडीसी
नयी दिल्ली, 18 मई संगठनों पर कोविड-19 से पड़े असर की वजह से देश का आईटी और व्यावसायिक सेवाओं के बाजार में 2020 में वृद्धि 5.41 प्रतिशत की अपेक्षा कृत धीमी रही। वर्ष के दौरान यह बाजार 13.41 अरब डॉलर का रहा। अनुसंधान कंपनी आईडीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हालांकि आईटी और व्यावसायिक सेवाओं के बाजार का आंकड़ा 2020-2025 के बीच वाषिर्क 7.18 की चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ बढ़ने और क्लाउड एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रों में बढ़ते व्यय के सहारे 2025 के अंत तक करीब 19 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
आईडीसी के मुताबिक इस बाजार में 2019 में 8.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी लेकिन 2020 में कोविड-19 से असर से वृद्धि दर में गिरावट आयी।
बीते साल (2020) आईटी और व्यापार सेवाओं के बाजाकर में आईटी सेवा वर्ग का योगदान 77.06 प्रतिशत था और इसमें 5.97 की वृद्धि हुई जो 2019 में 8.91 प्रतिशत थी।
आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक (आईटी सेवाएं) हरीश कृष्णकुमार ने कहा कि सभी क्षेत्रों के उद्यमों ने डिजिटल बदलाव में निवेश करना शुरू कर दिया है क्योंकि महामारी से यह बात साफ हो गयी है कि डिजिटल तौर-तरीके को बेहतर रूप से अपनाने वाले कारोबार पारंपरिक आईटी प्रणालियों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।