भारत-ईयू एफटीए वार्ता की बहाली का भारतीय उद्योग स्वागत करेंगे: सीआईआई

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:41 PM2021-05-08T20:41:05+5:302021-05-08T20:41:05+5:30

Indian industry will welcome the resumption of India-EU FTA negotiations: CII | भारत-ईयू एफटीए वार्ता की बहाली का भारतीय उद्योग स्वागत करेंगे: सीआईआई

भारत-ईयू एफटीए वार्ता की बहाली का भारतीय उद्योग स्वागत करेंगे: सीआईआई

नयी दिल्ली, आठ मई उद्योग संगठन सीआईआई ने शनिवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लागू होने से दोनों पक्षों को फायदा होगा और घरेलू कारोबारी इसका स्वागत करेंगे।

दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से अटके रहने के बाद एफटीए पर औपचारिक बातचीत फिर शुरू हो गई है।

भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित व्यापक व्यापार एवं निवेश समझौता (बीटीआईए) मई 2013 से रुका हुआ है, क्योंकि दोनों पक्षों को अभी भी कई मुद्दों पर मतभेद सुलझाने हैं।

बीटीआईए एक तरह का व्यापक मुक्त व्यापार समझौता है, जिस पर दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने ईयू-भारत बिजनेस राउंडटेबल के बारे में कहा कि बीटीआईए वास्तव में यूरोपीय संघ को विशाल और तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार तक बेहतर पहुंच देगा, और भारत को प्रौद्योगिकी तथा नवाचार का फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘2013 तक कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन बातचीत पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि कुछ प्रमुख मुद्दों पर मतभेद बने हुए हैं। लेकिन भारतीय उद्योग बीटीआईए के लिए औपचारिक वार्ताओं की बहाली का स्वागत करेगा और किसी भी तरह से वार्ता का समर्थन करने के लिए तैयार है।’’

बनर्जी ने कहा कि दोनों क्षेत्रों को निवेश सुविधा और संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian industry will welcome the resumption of India-EU FTA negotiations: CII

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे