इंडियन होटल्स का राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:42 IST2021-11-09T22:42:45+5:302021-11-09T22:42:45+5:30

Indian Hotels fixed at Rs 150 per share for rights issue | इंडियन होटल्स का राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय

इंडियन होटल्स का राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय

नयी दिल्ली, नौ नवंबर टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स लि. (आईएचसीएल) ने राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया है। कंपनी इसके जरिये पात्र शेयरधारकों से 1,982.10 करोड़ रुपये जुटाएगी।

पिछले महीने कंपनी के निदेशक मंडल ने 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। इससे पहले बोर्ड ने इस साल अगस्त में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी। इसके अलावा राइट्स इश्यू पूरा होने के बाद पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी मंजूरी निदेशक मंडल ने दी थी।

शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि राइट्स इश्यू पर फैसला लेने वाली समिति ने मंगलवार को 1,982.10 करोड़ रुपये मूल्य के 13,21,39,827 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Hotels fixed at Rs 150 per share for rights issue

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे