इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:40 IST2021-07-23T18:40:48+5:302021-07-23T18:40:48+5:30

Indian Energy Exchange net profit up 47 percent to Rs 62 crore in Q1 | इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 23 जुलाई बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अपैल-जून में 47 प्रतिशत बढ़कर 62.10 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

आईएक्स ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 42.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में 102.88 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81.09 करोड़ रुपये थी।

आईईएकस के अनुसार आलोच्य तिमाही के दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये कई राज्यों में लगायी गयी पाबंदियों के बावजूद बिजली खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ इस दौरान बिजली खपत सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 340 अरब यूनिट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Energy Exchange net profit up 47 percent to Rs 62 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे