भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से 1.34 अरब डॉलर जुटाये
By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:24 IST2021-12-01T22:24:31+5:302021-12-01T22:24:31+5:30

भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से 1.34 अरब डॉलर जुटाये
मुंबई, एक दिसंबर भारतीय कंपनियों ने इस साल अक्टूबर में विदेशी बाजारों से करीब 1.34 अरब डॉलर जुटाये है। यह पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 34 प्रतिशत कम है।
घरेलू कंपनियों ने पिछले साल अक्टूबर में 2.03 अरब डॉलर से अधिक जुटाये थे।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने 1.32 अरब डॉलर स्वत: मंजूर मार्ग से बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये जुटाये।
वहीं शेष 1,47,49,994 डॉलर एक कंपनी फोर्टम सोलर प्लस प्राइवेट लिमिटेड ने रुपये मूल्य में बांड जारी कर जुटाये।
ईसीबी श्रेणी से कोष जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में ओएनजीसी विदेश लि. (60 करोड़ डॉलर), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (25 करोड़ डॉलर) और रिन्यू सोलर ऊर्जा (14.7 करोड़ डॉलर) शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।