भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने उप राष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक में भाग लिया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 11:13 IST2021-03-17T11:13:10+5:302021-03-17T11:13:10+5:30

Indian-American women businessman attended meeting with Vice President Harris | भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने उप राष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक में भाग लिया

भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने उप राष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक में भाग लिया

वाशिंगटन, 17 मार्च भारतीय मूल की अमेरिकी कारोबारी ललिता चित्तूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक बैठक में भाग लिया और उनसे वैश्विक प्लास्टिक नीति का समर्थन करने की अपील की।

ललिता वस्तुओं के आयात कारोबार से जुड़ी हैं और भारत में विधवा महिलाओं की सहायता के लिए काम करती हैं। वह इको ऑल ट्रेडिंग एलएलसी की मालिक हैं, जो स्टेनलेस स्टील, बांस जैसे टिकाऊ उत्पादों का थोक व्यापार करती है।

वह मंगलवार को अपनी बेटी के साथ डेनवर, कोलोराडो में हैरिस के साथ राउंड टेबल में शामिल हुई।

इस दौरान उन्होंने छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने पर खासतौर से जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American women businessman attended meeting with Vice President Harris

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे