अमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए केंटकी के गवर्नर से चर्चा की

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:15 PM2021-05-11T14:15:25+5:302021-05-11T14:15:25+5:30

Indian Ambassador to US discusses with Governor of Kentucky to increase bilateral trade | अमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए केंटकी के गवर्नर से चर्चा की

अमेरिका में भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए केंटकी के गवर्नर से चर्चा की

वाशिंगटन, 11 मई अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राज्य केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर के साथ एक आभासी बैठक की।

बैठक में स्वास्थ्य, ज्ञान और कृषि साझेदारी को मजबूत करने और आपूर्ति श्रृंखलाओं में निवेश बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारत और केंटकी के बीच 2020 में द्विपक्षीय व्यापार 1.7 अरब अमेरिकी डॉलर था।

केंटकी के लिए भारत का निर्यात 1.5 अरब डॉलर और आयात 15.5 करोड़ डॉलर था। केंटकी से भारत में निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुएं - रसायन, मशीनरी (विद्युत को छोड़कर), कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और परिवहन उपकरण हैं।

संधू ने ट्वीट किया, ‘‘गवर्नर एंडी बेशर के साथ आज दोपहर हमने केंटकी के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने स्वास्थ्य, ज्ञान और कृषि साझेदारी को मजबूत बनाने और आपूर्ति श्रृंखलाओं में निवेश बढ़ाने पर चर्चा की।’’

केंटकी में लगभग 10 भारतीय कंपनियां मौजूद हैं, जिनमें नॉवेलिस, यूफ्लेक्स, पिरामल समूह, फर्स्टसोर्स समूह, चंद्रा प्रोटेको, कैंब्रिज टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Ambassador to US discusses with Governor of Kentucky to increase bilateral trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे