पटना में होगी इंडिया स्किल्स, 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:21 IST2021-10-18T22:21:49+5:302021-10-18T22:21:49+5:30

India Skills 2021 regional competition to be held in Patna | पटना में होगी इंडिया स्किल्स, 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता

पटना में होगी इंडिया स्किल्स, 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता

पटना, 18 अक्टूबर पटना में इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें 8 राज्यों के 240 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

बिहार के श्रम संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना किनी ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता, 2021 में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा के 240 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंडमान एवं निकोबार, असम, बिहार, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के क्रमशः 25, 27, 42, 13, 15, 87, 14 और 21 प्रतिभागी भाग लेंगे।

किन्नी ने बताया कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता को देश में कौशल के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित ज्ञान भवन में होगा और इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य अतिथि होंगी।

किन्नी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 अक्टूबर को पटना के बापू सभाघर में आयोजित होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक कौशल में विजेता को स्वर्ण पदक के साथ 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि प्रथम उपविजेता को 11,000 रुपये और रजत पदक दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Skills 2021 regional competition to be held in Patna

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे