भारत ने एडीबी के साथ शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को 30 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया

By भाषा | Published: November 24, 2021 07:58 PM2021-11-24T19:58:01+5:302021-11-24T19:58:01+5:30

India signs $300 million loan agreement with ADB to improve health services in urban areas | भारत ने एडीबी के साथ शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को 30 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया

भारत ने एडीबी के साथ शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को 30 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया

नयी दिल्ली, 24 नवंबर भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 13 राज्यों के शहरी क्षेत्रों में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को मजबूत करने और बेहतर बनाने के लिए 30 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 25.6 करोड़ लोगों को लाभ होगा जिनमें झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में रहने वाले 5.1 करोड़ भी लोग शामिल हैं।

बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मंगलवार को इस ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा ने भारत सरकार की ओर से ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया, जबकि एडीबी की ओर से उसके इंडिया रेजिडेंट मिशन के कंट्री निदेशक ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किया।

समझौते का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के कार्यक्रम में व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और महामारी संबंधी तैयारी को मजबूत करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India signs $300 million loan agreement with ADB to improve health services in urban areas

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे