इंडिया पेस्टीसाइड्स का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन 16 प्रतिशत उछला

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:03 IST2021-07-05T19:03:28+5:302021-07-05T19:03:28+5:30

India Pesticides stock jumps 16 per cent on listing day | इंडिया पेस्टीसाइड्स का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन 16 प्रतिशत उछला

इंडिया पेस्टीसाइड्स का शेयर सूचीबद्ध होने के दिन 16 प्रतिशत उछला

नयी दिल्ली, पांच जुलाई इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड का शेयर सूचीबद्ध होने के पहले दिन 296 रुपये के इश्यू मूल्य के मुकाबले करीब 16 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

कंपनी का शेयर कारोबार की शुरुआत में 360 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बंबई शेयर बाजार में में यह इश्यू मूल्य के मुकाबले शुरुआत में 21.62 प्रतिशत ऊंचा रहा। इसके बाद शेयर 24.32 प्रतिशत ऊंचा होकर 368 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 15.92 प्रतिशत ऊंचा रहकर 343.15 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार पहले दिन के कारोबार में यह इश्यू मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत के प्रीमियम पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने पर शुरुआत में यह 350 रुपये पर दर्ज किया गया। इसमें 18.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं कारोबार की समाप्ति पर यह 15.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 342.30 अंक पर बंद हुआ।

सूचीबद्ध होने के पहले दिन बंबई शेयर बाजार में कंपनी के 21.22 लाख शेयरों के सौदे हुये वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2.56 करोड़ शेयरों का लेनदेन किया गया। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,951.84 करोड़ रुपये रहा।

इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम पिछले महीने बाजार में 29 गुणा अधिक बोलियां पाने में सफल रहा था। इसके लिये 290 से 296 रुपये का मूल्य दायरा रखा गया था। इश्यू आकार 800 करोड़ रुपये का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India Pesticides stock jumps 16 per cent on listing day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे