भारत मनी लांड्रिंग के खिलाफ लड़ाई में अगुवा: प्रभु

By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:40 IST2020-12-28T20:40:20+5:302020-12-28T20:40:20+5:30

India leads the fight against money laundering: Prabhu | भारत मनी लांड्रिंग के खिलाफ लड़ाई में अगुवा: प्रभु

भारत मनी लांड्रिंग के खिलाफ लड़ाई में अगुवा: प्रभु

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर जी-20 और जी-7 में भारत के शेरपा सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि भारत मनी लांड्रिंग के खिलाफ लड़ाई में अगुवा है। मनी लांड्रिंग का आतंकवाद से सीाधे संबंध बताया जाता है।

एएमएल/सीएफटी (एंटी मनी लांड्रिंग/कॉम्बैटिंग द फाइनेंशिंग ऑफ टेरोरिज्म) के सम्मेलन 2020 को ‘ऑनलाइन’ सबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आतंकवाद का उपयोग करते हैं और बड़े स्तर पर दुनिया जिस तरह के आतंकवाद का सामना कर रही है, वह विचारधारा से प्रेरित है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत मनी लांड्रिंग के खिलाफ लड़ाई में अगुवा है। मनी लांड्रिंग पर रोक लगाकर आतंकवाद को रोकना संभव है... मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के बीच सीधा संबंध है।’’

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रभु ने यह भी कहा कि जो पैसा आतंकवाद को जाता है, वह सफेद किया गया काला धन होता है जिसका सृजन अवैध स्रोतों से होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘काला धन को सफेद बनाने की पूरी गतिविधियां मनी लांड्रिंग गतिविधियां हैं।’’ कई देश इसके खिलाफ कदम उठा रहे हैं।

प्रभु ने कहा कि भारत ने मनी लांड्रिंग गतिविधियों से निपटने के लिये कई कदम उठाये हैं और ऐसे कार्यों पर अंकुश लगाने के लिये अन्य देशों के साथ सहयोग कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India leads the fight against money laundering: Prabhu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे