हेस्टर कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिये भारत बायोटेक से कर रही है बातचीत

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:21 IST2021-05-16T20:21:19+5:302021-05-16T20:21:19+5:30

India is in talks with Biotech for the production of Hester Kovid-19 vaccine | हेस्टर कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिये भारत बायोटेक से कर रही है बातचीत

हेस्टर कोविड-19 टीके के उत्पादन के लिये भारत बायोटेक से कर रही है बातचीत

नयी दिल्ली, 16 मई अहमदाबाद की हेस्टर बायोसाइंसेज ने रविवार को कहा कि वह गुजरात सरकार के साथ मिलकर भारत बायोटेक की प्रौद्यागिकी से कोविड- 19 टीके के विनिर्माण की संभावनायें तलाश रही है।

कंपनी ने कहा है कि भारत बायोटेक के साथ बातचीत हो रही है।

कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजीव गांधी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत बायोटेक से प्रौद्योगिकी ले कर कोविड टीके का विनिर्माण करने की संभावनाओं को तलाशने के लिये गुजरात सरकार के साथ एक त्रिपक्षीय समूह बनाया गया है।’’

उन्होंने बताया कि हैदराबाद की भारत बायोटेक के साथ इस समय हेस्टर कंपनी की ढांचागत सुविधाओं, प्रौद्योगिकी अपनाने की प्रक्रिया और नियामकीय अनुपालन पर बात हो रही है।इसके बाद अगले कदम के बारे में फैसला किया जायेगा।

हेस्टर बायोसाइंसेज पशु-औषधि बाजार की एक प्रमुख कंपनी है। यह देश में पॉल्ट्री टीका बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये देश में केवल तीन टीकों को अनुमति मिली है। इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा बनाई जाने वाले कोवीशील्ड और रूसी कंपनी की स्पुतनिक वी शामिल हैं।

स्पुतनिक वी को फिलहाल डा. रेड्डीज लैब द्वारा रूस से आयात किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is in talks with Biotech for the production of Hester Kovid-19 vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे