लाइव न्यूज़ :

भारत मुद्रा कोष, अन्य वैश्विक संस्थानों को प्रभावी बनाने के पक्ष में

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि भारत 2023 में जी-20 की अध्यक्षता संभालने को लेकर अंतरराष्ट्रीय नीति समन्वय के मामले में कमियों को चिन्हित कर रहा है। इसमें वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफटीएफ) और मुद्रा कोष जैसे संस्थानों की दक्षता को सुदृढ़ करना शामिल है।

इक्रियर (इंडिया काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकनॉमिक रिलेशंस) के 13वें सालाना अंतररष्ट्रीय जी-20 सम्मेलन में सीतारमण ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को टिकाऊ भविष्य, समावेश, नवोन्मेष और न्याय के संदर्भ में अपने दृष्टिकोण को रखने को लेकर एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि भारत की 2023 में अध्यक्षता का रास्ता दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण है। ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय नीति समन्वय के मामले में कमियों को चिन्हित कर रहे हैं।’’

सीतरमण ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था को मजबूत करने या बहुप्रतीक्षित सुधारों को आगे बढ़ाने अथवा नये प्रभावी वैश्विक संस्थानों के गठन या फिर एफएटीएफ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसे मौजूदा संस्थानों की जिम्मेदारी, पहुंच और प्रभावित को मजबूत करने का हो सकता है।’’

उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश 2025 तक जी-20 की अध्यक्षता संभालेंगे। इसकी शुरुआत 2022 में इंडानेशिया की अध्यक्षता के साथ होगी।

अमेरिका में बांड खरीद कार्यक्रम में कमी से जुड़े एक सवाल के जवाब में सीतारमण ने कहा कि भारत ने पिछली बार के कदम से सीख ली है। इसके कारण वह पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हुआ था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई के साथ मिलकर हम निश्चित रूप से इस पर नजर रखेंगे। ऋण के मामले में स्थिरता एक ऐसा मुद्दा है जिस पर मुझे भरोसा है कि हर वैश्विक मंच इसका समाधान निकालना चाहेगा और बातचीत करेगा।’’

सीतारमण का पिछली बार के कदम से सीख लेने से आशय अमेरिका में वर्ष 2013 में उदार मौद्रिक नीति में बदलाव की घोषणा के बाद बांड प्रतिफल में वृद्धि होने से है। इसके कारण उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति बढ़ी और प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्राइम अलर्टMaharashtra: नौकरी का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस