भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से सितंबर तिमाही में 9.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:08 IST2021-11-10T19:08:53+5:302021-11-10T19:08:53+5:30

India-focused offshore funds, ETFs net $95 million in September quarter | भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से सितंबर तिमाही में 9.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी

भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से सितंबर तिमाही में 9.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर भारत केंद्रित ऑफशोर फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) से सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 9.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी हुई। यह लगातार 14वीं ऐसी तिमाही है जिसमें शुद्ध निकासी की गयी है। बुधवार को वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्निंगस्टार की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। भारत में निवेश के लिए गठित कोषों को ऑफशोर फंड कहा जाता है।

हालांकि यह जून, 2021 में समाप्त पिछली तिमाही में हुई 1.55 अरब डॉलर की शुद्ध निकासी से काफी कम है। भारत केंद्रित ऑफशोर फंड और ईटीएफ निवेश के कुछ प्रमुख माध्यम हैं जिनके जरिये विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करते हैं।

लगातार 13 तिमाहियों में शुद्ध निकासी के बाद ऑफशोर श्रेणी में शुद्ध अंतर्प्रवाह देखा गया। इस श्रेणी ने सितंबर, 2021 की तिमाही में 1.36 करोड़ डॉलर की शुद्ध संपत्ति अर्जित की, जो पिछली तिमाही में दर्ज 1.7 अरब डॉलर की शुद्ध निकासी के उलट था।

इसके उलट ऑफशोर ईटीएफ श्रेणी में लगातार तीन तिमाहियों के शुद्ध अंतर्प्रवाह के बाद सितंबर में समाप्त तिमाही में 10.82 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी दर्ज की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-focused offshore funds, ETFs net $95 million in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे