भारत ने 56 लाख टन चीनी निर्यात के लिए अनुबंध किया, चार लाख के लिए सौदा जल्द: एआईएसटीए

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:34 PM2021-05-11T14:34:05+5:302021-05-11T14:34:05+5:30

India contracts for export of 56 lakh tonnes of sugar, deal for four lakhs soon: AISTA | भारत ने 56 लाख टन चीनी निर्यात के लिए अनुबंध किया, चार लाख के लिए सौदा जल्द: एआईएसटीए

भारत ने 56 लाख टन चीनी निर्यात के लिए अनुबंध किया, चार लाख के लिए सौदा जल्द: एआईएसटीए

नयी दिल्ली, 11 मई चीनी उद्योग के संगठन ऑल इंडिया सुगर ट्रेड एसोसिएशन (एआईएसटीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत ने 2020-21 के विपणन सत्र में अब तक 56 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए अनुबंध किए हैं और शेष चार लाख टन के लिए जल्द सौदा किए जाने की उम्मीद है।

सरकार ने 2020-21 सत्र (अक्टूबर - सितंबर) के लिए 60 लाख टन अतिरिक्त चीनी के अनिवार्य रूप से निर्यात का लक्ष्य तय किया है। इस निर्यात नीति को जनवरी में मंजूरी दी गई थी।

भारत ने 2019-20 सत्र के दौरान 59 लाख टन चीनी का निर्यात किया था।

एआईएसटीए ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 56 लाख टन के निर्यात अनुबंधों में से 34.78 लाख टन चीनी पहले ही छह मई तक 12 देशों में भेजी जा चुकी है।

इस दौरान इंडोनेशिया को 12.17 लाख टन, अफगानिस्तान को 4.33 लाख टन और यूएई को 3.66 लाख टन चीनी भेजी गई।

इस साल अप्रैल में ब्राजील में शुष्क मौसम और कम उत्पादन के चलते चीनी की वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India contracts for export of 56 lakh tonnes of sugar, deal for four lakhs soon: AISTA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे