आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन के लिये भारत, आस्ट्रेलिया और जापान व्यापार मंत्रियों का जोर

By भाषा | Updated: April 27, 2021 23:29 IST2021-04-27T23:29:49+5:302021-04-27T23:29:49+5:30

India, Australia, and Japan Trade Ministers Insist on Supply Chain Flexibility | आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन के लिये भारत, आस्ट्रेलिया और जापान व्यापार मंत्रियों का जोर

आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन के लिये भारत, आस्ट्रेलिया और जापान व्यापार मंत्रियों का जोर

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल भारत, आस्ट्रेलिया और जापान ने तीनों देशों की आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन पहल (एससीआरआई) के हिस्से के तौर पर अपने अधिकारियों को कुछ कदमों को अमल में लाने के निर्देश दिये हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि वह निवेश संवर्धन कार्यक्रमों और सबसे बेहतर व्यवहारों को आपस में साझा करें। मंगलवार को इस संबंध में जारी संयुक्त बयान में यह कहा गया है।

एससीआरआई का मकसद भारत- प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन को बढ़ाना और क्षेत्र में आपूर्ति का भरोसेमंद स्रोत विकसित करने के साथ ही निवेश को भी आकर्षित करना है।

इस पहल को लेकर आस्ट्रेलिया के व्यापार, पय्रटन और निवेश मंत्री डान तेहन, भारत के वाणिजय एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और जापान के आर्थिक, व्यापार और उद्योग मंत्री काजीयामा हीरोशी के बीच हुई बैठक में चर्चा की गई।

इस बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि मंत्रियों ने अपने अधिकारियों को एससीआरआई की शुरुआती परियोजना के तौर पर कुछ कदमों पर अमल किया जाना चाहिये और उसके बाद इन पहलों को आगे और विकसित किया जाना चाहिये।

उनके बीच इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि आने वाले समय में यदि जरूरत पड़ी तो एससीआरआई में विस्तार के लिये कोई भी कदम आपसी सहमति से उठाया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Australia, and Japan Trade Ministers Insist on Supply Chain Flexibility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे