घरेलू मार्गों पर सेवाओं में वृद्धि से हवाई किराए में कमी : सिंधिया

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:25 IST2021-10-31T20:25:28+5:302021-10-31T20:25:28+5:30

Increase in services on domestic routes will reduce airfares: Scindia | घरेलू मार्गों पर सेवाओं में वृद्धि से हवाई किराए में कमी : सिंधिया

घरेलू मार्गों पर सेवाओं में वृद्धि से हवाई किराए में कमी : सिंधिया

इंदौर 31, अक्टूबर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि घरेलू मार्गों पर हवाई सेवाओं के विस्तार से किराए में कमी आ रही है।

सिंधिया ने इंदौर को सूरत (गुजरात), जोधपुर (राजस्थान) और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से जोड़ने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की छह नई उड़ानों की शुरुआत के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में यह बात कही।

उन्होंने कहा,"घरेलू मार्गों पर हवाई किराये में कमी आ रही है। कई शहरों के बीच हवाई किराया द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित ट्रेन टिकटों से सस्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि लोग चप्पल पहनकर हवाई जहाज से यात्रा करें। इसलिए सरकार छोटे शहरों में भी हवाईअड्डे बनाने पर काम कर रही है।"

उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड और असम के साथ-साथ अन्य राज्यों के छोटे शहरों से उड़ान सेवाओं के विस्तार से, इन स्थानों से उड़ान भरने वालों की संख्या में प्रति माह दो लाख की वृद्धि हुई है।

सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में पिछले चार महीनों में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर कहा, "मेरे जुलाई में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने से पहले राज्य में एक सप्ताह में 554 विमानों की आवाजाही होती थी, जो अब बढ़कर 833 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in services on domestic routes will reduce airfares: Scindia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे