जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक रिकवरी का संकेतः कराड

By भाषा | Updated: November 11, 2021 23:23 IST2021-11-11T23:23:50+5:302021-11-11T23:23:50+5:30

Increase in GST collection a sign of economic recovery: Karad | जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक रिकवरी का संकेतः कराड

जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक रिकवरी का संकेतः कराड

पुणे, 11 नवंबर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बृहस्पतिवार को कहा कि अक्टूबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का बढ़ना यह दर्शाता है कि महामारी की चपेट में रही अर्थव्यवस्था तीव्र पुनरुद्धार की राह पर है।

अक्टूबर 2021 में जीएसटी राजस्व का संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। यह आंकड़ा अक्टूबर 2021 की तुलना में 24 फीसदी ज्यादा है। यह लगातार चौथा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

कराड ने यहां एक राष्ट्रीय कर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, "हम जीएसटी संग्रह के मामले में 1.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुके हैं। यह कर संग्रह दर्शाता है कि हम आर्थिक पुनरुद्धार की राह पर हैं।"

वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन में कुछ गतिरोध आए थे, लेकिन कर विशेषज्ञों से मिले सुझावों की मदद से इन समस्याओं को भी क्रमिक रूप से दूर कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन प्रमुख मुद्दों- वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत का बजट सात वर्षों में दोगुने से भी अधिक हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in GST collection a sign of economic recovery: Karad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे