Income Tax: 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रिफंड, जानिए पूरा मामला

By भाषा | Published: July 17, 2020 07:55 PM2020-07-17T19:55:38+5:302020-07-17T20:03:52+5:30

कंपनी कर के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जो भी रिफंड से जुड़े मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है और इसे 31 अगस्त 2020 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है।’’

Income tax 71,229 crore refund 21.24 lakh taxpayers Government of India | Income Tax: 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रिफंड, जानिए पूरा मामला

विभाग उनके रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कदम उठाएगा। (file photo)

Highlightsबयान के अनुसार सरकार करदाताओं को बिना किसी समस्या के कर संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है। कोविड-19 महामारी के दौरान इस कठिन हालात में कई करदाता इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी कर मांग और रिफंड का मामला यथाशीघ्र सुलझे।

नई दिल्लीः आयकर विभाग ने आठ अप्रैल से 11 जुलाई के बीच 21.24 लाख करदाताओं को 71,229 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये। इसमें 24,603 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकरदाताओं का शामिल है जो 19.79 लाख करदाताओं को को जारी किये गये।

वहीं कंपनी कर के तहत 1.45 लाख करदाताओं को 46,626 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जो भी रिफंड से जुड़े मामले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है और इसे 31 अगस्त 2020 तक पूरा कर लिये जाने की संभावना है।’’

बयान के अनुसार सरकार करदाताओं को बिना किसी समस्या के कर संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है। वह इस बात से अवगत है कि कोविड-19 महामारी के दौरान इस कठिन हालात में कई करदाता इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी कर मांग और रिफंड का मामला यथाशीघ्र सुलझे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं से उनके रिफंड के तेजी से प्रसंस्करण को लेकर विभाग के ई-मेल पर तुरंत जवाब देने को कहा है। इससे विभाग उनके रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कदम उठाएगा।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.1 अरब डॉलर बढ़कर 516.362 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.108 अरब डॉलर बढ़कर 516.362 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 6.416 अरब डॉलर बढ़कर 513.54 अरब डॉलर हो गया था। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार 500 अरब डालर के पार निकला था।

उस समय यह 8.223 अरब डॉलर बढ़कर 501.703 अरब डॉलर पर पहुंचा था। दस जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में वृद्धि है। कुल भंडार में इसकी हिस्सेदारी सर्वाधिक है। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.372 अरब डॉलर बढ़कर 475.635 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

केंद्रीय बैंक के अनुसार इस दौरान स्वर्ण भंडार 71.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.729 अरब डॉलर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.453 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह में देश का अंतरराष्टम्ीय मुद्राकोष के पास भंडार भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.545 अरब डॉलर हो गया।

Web Title: Income tax 71,229 crore refund 21.24 lakh taxpayers Government of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे