चालू वित्त वर्ष में आईपीओ ज्यादातार माहामारी के दौरान मजबूती से टिकी रहने वाली कंपनियों के: त्यागी

By भाषा | Updated: February 25, 2021 19:14 IST2021-02-25T19:14:40+5:302021-02-25T19:14:40+5:30

In the current financial year, most of the companies that have stayed strongly during the IPO rush: Tyagi | चालू वित्त वर्ष में आईपीओ ज्यादातार माहामारी के दौरान मजबूती से टिकी रहने वाली कंपनियों के: त्यागी

चालू वित्त वर्ष में आईपीओ ज्यादातार माहामारी के दौरान मजबूती से टिकी रहने वाली कंपनियों के: त्यागी

नयी दिल्ली, 25 फरवरी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में जो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आये, वे उन कंपनियों के थे जो महामारी के दौरान मजबूत बनी रही या जिनका कामकाज तेजी से पटरी पर आया।

इस वित्त वर्ष में जनवरी 2021 तक कुल 18 आईपीओ सूचीबद्ध हुए।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर आईपीओ प्रौद्योगिकी, विशेष प्रकार के रसायन बनाने वाली कंपनियों, स्वास्थ्य, कुछ वित्तीय उप-क्षेत्रों की कंपनियां एवं अन्य क्षेत्रों की कंपनियों के थे।

सेबी-एनआईएसएम सम्मेलन को संबोधित करते हुए त्यागी ने कहा कि इसके अलावा बाजार में बेहतर तरीके से स्थापित कंपनियों ने भी आईपीओ के जरिये कोष जुटाये।

उन्होंने यह भी कहा कि आईपीओ में निवेशकों की अच्छी रूचि देखने को मिली।

त्यागी ने कहा, ‘‘प्रत्येक आईपीओ को अच्छा अभिदान मिला। हर आईपीओ को कम-से-कम दो गुना अभिदान मिला। कुल 18 आईपीओ में से छह यानी एक तिहाई को 100 गुना से अधिक अभिदान मिला। इन छह आईपीओ में से पांच को 150 गुना से अधिक अभिदान मिला।’’

सूचीबद्धता के बाद आईपीओ के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि कुल 18 आईपीओ में से 14 निर्गम मूल्य के मुकाबले ऊंचे मूल्य पर सूचीबद्ध हुए। इन 14 में से तीन का मूल्य 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

इस साल जनवरी में सूचीबद्ध दो आईपीओ को छोड़कर अन्य 16 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम फिलहाल निर्गम मूल्य से ऊंचे पर कारोबार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में जनवरी 2021 तक कंपनियां इक्विटी और बांड बाजारों के जरिये 8.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटा चुकी हैं। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले करीब 40,000 करोड़ रुपये अधिक है।

त्यागी ने कहा, ‘‘कंपनी बांड के जरिये जनवरी तक जुटाया गया कोष इक्विटी के माध्यम से जुटायी गयी राशि का लगभग दोगुना है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the current financial year, most of the companies that have stayed strongly during the IPO rush: Tyagi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे