मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन, पामोलीन में सुधार

By भाषा | Published: May 15, 2021 04:06 PM2021-05-15T16:06:17+5:302021-05-15T16:06:17+5:30

Improvement in mustard, soybean, palmolein due to increase in demand | मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन, पामोलीन में सुधार

मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन, पामोलीन में सुधार

नयी दिल्ली, 15 मई विदेशों में तेजी के रुख के बीच स्थनीय मांग बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने कच्चा पामतेल (सीपीओ) और सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क मूल्य में क्रमश: 150 रुपये और 60 रुपये प्रति क्विन्टल की बढ़ोतरी की है जिससे इन तेलों के भाव मजबूत हुए। शिकागो एक्सचेंज में कल रात से 2.5 प्रतिशत की तेजी होने के साथ साथ स्थानीय मांग बढ़ने की वजह से सीपीओ, पामोलीन तथा सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया। वहीं सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्ववत बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता 14-15 रुपये सस्ता होने तथा सस्ते की वजह से मिलावट से मुक्त होने के कारण देश में सरसों की मांग निरंतर बढ़ रही है। सोयाबीन डीगम अधिभार और तमाम शुल्क लगाये जाने के बाद लगभग 165 रुपये किलो बैठता है वहीं सरसों तेल 150 रुपये किलो के लगभग है।

उन्होंने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए इस पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखनी होगी और उत्पादन बढ़ाने के हरसंभव प्रयास करने होंगे। आयात पर निर्भरता कम होने से देश के विदेशीमुद्रा की बचत होगी और मुर्गी दाने के लिए भारी निर्यात मांग वाले सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) के निर्यात से देश को विदेशीमुद्रा की आय भी बढ़ेगी। इसके लिए सरकार को तिलहन किसानों को प्रोत्साहन देने के साथ तेल कारोबार पर नजदीकी निगाह रखनी होगी।

बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बंद हुए।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,550 - 7,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,295 - 6,340 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,480 - 2,540 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,390 -2,440 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,490 - 2,590 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,660 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,550 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in mustard, soybean, palmolein due to increase in demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे