भारत एवं अमेरिका के बीच टीपीएफ की अहम भूमिकाः गोयल

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:16 IST2021-11-22T23:16:49+5:302021-11-22T23:16:49+5:30

Important role of TPF between India and America: Goyal | भारत एवं अमेरिका के बीच टीपीएफ की अहम भूमिकाः गोयल

भारत एवं अमेरिका के बीच टीपीएफ की अहम भूमिकाः गोयल

नयी दिल्ली, 22 नवंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) को दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों के सद्भावपूर्ण समाधान के लिए नई ऊर्जा से लैस किया जा सकता है।

भारत और अमेरिका मंगलवार को टीपीएफ को नए सिरे से पेश करेंगे। पिछले चार वर्षों से इस मंच की कोई बैठक नहीं हुई है।

अमेरिका की तरफ से इसमें हिस्सा लेने के लिए उसकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन तई भारत के दो-दिन के दौर पर आई हुई हैं।

टीपीएफ भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधी मुद्दों के निपटारे का एक अहम मंच रहा है। कृषि, निवेश, नवाचार, रचनात्मकता, सेवा और तटकर बाधाएं इसके विचारणीय बिंदु रहे हैं।

गोयल ने टीपीएफ को नए सिरे से स्थापित करने को भारत एवं अमेरिका के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मंच को नई ऊर्जा से लैस कर सकते हैं। इससे लंबित कारोबारी मुद्दों के समाधान का रास्ता साफ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Important role of TPF between India and America: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे