इलान ग्रुप की नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा

By भाषा | Updated: August 7, 2021 20:58 IST2021-08-07T20:58:09+5:302021-08-07T20:58:09+5:30

Ilan Group announces Rs 25 lakh award for Neeraj Chopra | इलान ग्रुप की नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा

इलान ग्रुप की नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा

नयी दिल्ली, आठ अगस्त गुरुग्राम की रियल्टी कंपनी इलान ग्रुप के चेयरमैन राकेश कपूर ने शनिवार को तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 25 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय हैं।

कपूर ने एक बयान में कहा, "यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। देश को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए हम नीरज चोपड़ा को बधाई देते हैं। खेल वंश वाले परिवार से आने की वजह से हम खेल के प्रति एक जैसा जुनून साझा करते हैं क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय श्री धरम पॉल ने 1951 में पहले एशियाई खेलों में बास्केटबॉल में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ilan Group announces Rs 25 lakh award for Neeraj Chopra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे