इगरशी मोटर्स की चेन्नई स्थित इकाइयां 30 मई तक बंद रहेंगी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:22 IST2021-05-24T15:22:19+5:302021-05-24T15:22:19+5:30

Igarashi Motors' Chennai-based units will remain closed till May 30 | इगरशी मोटर्स की चेन्नई स्थित इकाइयां 30 मई तक बंद रहेंगी

इगरशी मोटर्स की चेन्नई स्थित इकाइयां 30 मई तक बंद रहेंगी

नयी दिल्ली, 24 मई वाहन कलपुर्जा कंपनी इगरशी मोटर्स इंडिया की चेन्नई की विनिर्माण इकाइयां और कॉरपोरेट कार्यालय 24 मई से 30 मई तक बंद रहेंगे। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर पर काबू के लिए राज्यव्याप़ी अंकुश लगाए हैं, जिसके मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है।

इगरशी मोटर्स डीसी मोटर्स का विनिर्माण करती है। इसकी चेन्नई में दो इकाइयां हैं। कंपनी दुनिया की प्रमुख वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं मसलन बॉश, कॉन्टिनेंटल, कूपर, मैग्नेटी मारेली और डेल्फी को आपूर्ति करती है।

इगरशी मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार ने 22 मई को निर्देश जारी कर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी के मद्देनजर हमने 24 मई से 30 मई तक अपनी विनिर्माण इकाइयों तथा कॉरपोरेट कार्यालय को बंद रखने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Igarashi Motors' Chennai-based units will remain closed till May 30

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे