आईएफसी ने फेडरल बैंक में लगभग पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
By भाषा | Updated: July 29, 2021 17:57 IST2021-07-29T17:57:05+5:302021-07-29T17:57:05+5:30

आईएफसी ने फेडरल बैंक में लगभग पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली 29 जुलाई विश्व बैंक की शाखा आईएफसी ने 916 करोड़ रुपये में फेडरल बैंक लिमिटेड में लगभग पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस निवेश राशि का उपयोग जलवायु के अनुकूल परियोजनाओं समेत अन्य कार्यों में किया जाएगा।
फेडरल बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी), फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ग्रोथ फंड (एफआईजी) और एफएसी इमर्जिंग एशिया फंड (ईएएफ़) को 104,846,394 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी थी। इन शेयर को 87.39 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचा गया जो बैंक की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
आईएफसी और फेडरल बैंक ने बृहस्पतिवार को सयुंक्त बयान में कहा कि बैंक में 916 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश से कोविड-19 से प्रभावित भारत के आर्थिक सुधार में मदद मिलेगी और बैंक जलवायु के अनुकूल परियोजनाओं के साथ ही छोटे व्यवसायों को अधिक वित्तपोषण कर सकेगा।
एफआईजी और ईएएफ दरअसल आईएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा प्रबंधित निवेश फंड हैं। इस निवेश से फेडरल बैंक को पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने में भी मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।