आईसीआईसीआई बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत की

By भाषा | Published: March 5, 2021 03:58 PM2021-03-05T15:58:00+5:302021-03-05T15:58:00+5:30

ICICI Bank lowers interest rate on housing loan to 6.70 percent | आईसीआईसीआई बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत की

आईसीआईसीआई बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत की

मुंबई, पांच मार्च आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को सीमित अवधि की पेशकश के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दी। यह ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बराबर है।

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ब्याज दर की पेशकश, 31 मार्च तक वैध है। यह इस दशक की सबसे निचली दर है।

पिछले सप्ताह में, कई बैंकों ने ब्याज दरों को लेकर इस तरह की घोषणायें कीं है। बैंकिंग क्षेत्र की ये दरें 16 साल के निचले स्तर पर पहुंच हैं।

स्टेट बैंक ने सबसे अच्छी रेटिंग वाले कर्ज लेनदारों के लिए अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया था, जिसका अनुसरण तत्काल छोटे प्रतिद्वंद्वी कोटक महिंद्रा बैंक ने किया और अपनी ब्याज दर को घटाकर 6.65 प्रतिशत कर दिया। इसके बाद प्रमुख गैर-बैंकिंग संस्था एचडीएफसी ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती की।

आईसीआईसीआई बैंक की सुरक्षित संपत्ति विभाग के प्रमुख रवि नारायणन ने कहा, “पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने ऐसे ग्राहक की मांग में वृद्धि को देखा है जो अपने लिये घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना ​​है कि यह किसी व्यक्ति के लिए अपने सपनों का घर खरीदने के लिए एक उपयुक्त समय है, विशेषकर तब जब ब्याज दरें कम हैं।’’

बैंक ने कहा कि नई आवास ऋण की दरें पांच मार्च से प्रभावी हैं। उसने कहा कि 75 लाख रुपये तक का कर्ज लेने वालों को 6.70 प्रतिशत पर ऋण मिलेगा, जबकि इससे ऊपर ऋण लेने वालों को 6.75 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा।

नवंबर 2020 में, बैंक ने रहन के ऋण पोर्टफोलियो में दो लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और इस स्तर को हासिल करने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank lowers interest rate on housing loan to 6.70 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे