हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 13:28 IST2021-11-13T13:28:53+5:302021-11-13T13:28:53+5:30

Hyundai sets up task force to help flood-affected customers in Tamil Nadu | हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया

हुंदै ने तमिलनाडु में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए कार्यबल बनाया

नयी दिल्ली, 13 नवंबर हुंदै मोटर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए एक कार्यबल का गठन किया है।

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘इस प्रतिकूल समय में हमने तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों के लिए अपनी सेवा सहायता बढ़ा दी है।’’

उन्होंने कहा कि इस मदद के जरिए कंपनी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता जता रही है और राहत दल ग्राहकों की मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए मदद देना जारी रखेंगे।

इसके अलावा हुंदै ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित वाहनों के लिए बीमा दावों की मूल्यह्रास राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai sets up task force to help flood-affected customers in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे