एचयूएल का शुद्ध मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये, शुद्ध बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: July 22, 2021 09:15 PM2021-07-22T21:15:55+5:302021-07-22T21:15:55+5:30

HUL net profit up 10.7 per cent to Rs 2,100 crore, net sales up 13 per cent | एचयूएल का शुद्ध मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये, शुद्ध बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

एचयूएल का शुद्ध मुनाफा 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये, शुद्ध बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

दिल्ली, 22 जुलाई एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून 2021 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपये हो गया।

यह वृद्धि कोविड-19 महामारी के कारण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद बिक्री में बढ़ोतरी के चलते हासिल हुई। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 13.49 प्रतिशत बढ़कर 11,966 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,570 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच एचयूएल ने जोरदार प्रदर्शन किया और घरेलू उपभोक्ता वृद्धि 12 प्रतिशत और कर पश्चात मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका कुल खर्च 9,546 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,324 करोड़ रुपये था।

एचयूएल के सीएमडी संजीव मेहता ने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण माहौल में हमने शुद्ध लाभ और शुद्ध आय में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस तिमाही में हमारा प्रदर्शन लचीला रहा है और हमारी क्षमताओं, हमारे संचालन में कुशलता, हमारे पोर्टफोलियो की आंतरिक ताकत को दर्शाता है।’’

मेहता ने आगे कहा कि वह मांग में सुधार को लेकर आशावादी बने हुए हैं।

समीक्षाधीन तिमाही में घरेलू रखरखाव की वस्तुओं, सौदर्य उत्पाद और निजी देखभाल खंड, तीनों में वृद्धि दो अंकों में रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HUL net profit up 10.7 per cent to Rs 2,100 crore, net sales up 13 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे