हुवावेई ने भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं को नेटवर्क सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता दिया

By भाषा | Published: June 15, 2021 10:32 PM2021-06-15T22:32:10+5:302021-06-15T22:32:10+5:30

Huawei invites India's regulators, consumers to work together on network security | हुवावेई ने भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं को नेटवर्क सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता दिया

हुवावेई ने भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं को नेटवर्क सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता दिया

नयी दिल्ली, 15 जून चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी हुवावेई ने मंगलवार को नियामकों, उपभोक्ताओं और भारत के भागीदारों को उसके वैश्विक साइबर सुरक्षा केंद्र तक पहुंच का न्योता देते हुए संयुक्त रूप से नेटवर्क की सुरक्षा में सुधार के लिए काम करने को कहा।

हुवावेई ने चीन के डोंगग्वान में नया वैश्विक साइबर सुरक्षा और निजता संरक्षण पारदर्शिता केंद्र खोला है। हुवावेई ने कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल इंटरफेस की स्वीकार्यता बढ़ने के बीच नए साइबर सुरक्षा जोखिमों से निपटने के लिए यह केंद्र शुरू किया है।

हुवावेई इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेविड ली ने कहा कि यह नया केंद्र कंपनी के दुनियाभर में अपने ग्राहकों, भागीदारों, नियामकों तथा मानक संगठनों के साथ नियमित संपर्क, संयुक्त शोध और नवोन्मेषण का नतीजा है।

ली ने कहा कि इस केंद्र को दुनियाभर के अंशधारकों के समर्थन के लिए डिजाइन किया गया है। ‘‘हम भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं और भागीदारों से इस केंद्र पर जुड़ने और नेटवर्क की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Huawei invites India's regulators, consumers to work together on network security

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे