एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: June 18, 2021 17:41 IST2021-06-18T17:41:08+5:302021-06-18T17:41:08+5:30

HT Media net profit of Rs 19 crore in Q4 | एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एचटी मीडिया को चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 18 जून एचटी मीडिया ने बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 19.09 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 188.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 24.9 प्रतिशत घटकर 349 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 465 करोड़ रुपये थी।

एचटी मीडिया की चेयरपर्सन तथा संपादकीय निदेशक शोभना भरतिया ने कहा कि पिछले पूरे साल के दौरान महामारी की चुनौतियों के बावजूद हमारी ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) सकारात्मक रही। वर्ष की दूसरी छमाही में राजस्व प्रदर्शन बेहतर होने और लागत में किफायत बरते जाने से स्थिति में सुधार आया।

भरतिया ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण 2021-22 की पहली तिमाही में हालांकि, कारोबार पर असर होगा। लेकिन इसके बाद अब जबकि संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है, लॉकडाउन उठने लगे हैं तथा टीकाकरण की रफ्तार तेज होने से अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार आयेगा।

बीएसई में कंपनी का शेयर 2.37 प्रतिशत के नुकसान से 26.80 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HT Media net profit of Rs 19 crore in Q4

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे