एचपीसीएल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पहुंचाने वाली पहली कंपनी बनी

By भाषा | Updated: June 17, 2021 23:44 IST2021-06-17T23:44:08+5:302021-06-17T23:44:08+5:30

HPCL becomes first company to deliver ethanol blended petrol to J&K, Ladakh | एचपीसीएल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पहुंचाने वाली पहली कंपनी बनी

एचपीसीएल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पहुंचाने वाली पहली कंपनी बनी

नयी दिल्ली, 17 जून हिंदुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिडेट (एचपीसीएल) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में एथनॉल मिश्रित पेट्रोल की आपूर्ति शुरू करने वाली पहली तेल कंपनी बन गयी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लद्दाख क्षेत्र में ईंधन की आपूर्ति उसके लेह डिपो से की जाएगी जो 11,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

बयान के अनुसार, "मजबूत गुणवत्ता जांच के साथ इतनी ऊंचाई/कम तापमान पर ईंधन की जरूरत को पूरा करने के साथ एचपीसीएल लद्दाख क्षेत्र में एथनॉल मिश्रित पेट्रोल पेश करने वाली देश की पहली तेल विपणन कंपनी बन गयी है।"

गौरतलब है कि सरकार ने उत्सर्जन में कटौती और तेल के आयात पर होने वाला खर्च कम करने के मकसद से तेल कंपनियों को पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का आदेश दिया है। 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल के मिश्रण का लक्ष्य रखा गया है।

एचपीसीएल के लेह डिपो की भंडारण क्षमता 4,450 किलोलीटर है और यह 2018 में चालू किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HPCL becomes first company to deliver ethanol blended petrol to J&K, Ladakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे