लाइव न्यूज़ :

धारा 80सी के तहत ऐसे बचा सकते हैं 1 लाख रुपए तक का टैक्स

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 14, 2017 17:12 IST

धारा 80सी के तहत टैक्स पेयर जीवन बीमा कवर से आप खुद, पत्नी या बच्चों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 1 रुपये तक कर में कटौती कर पैसे बचा सकते हैं। 

Open in App

हममें से कई लोग अक्सर सिर्फ इसी बात से परेशान होते हैं कि मेहनत की कमाई पर ज्यादा से ज्यादा टैक्स कैसे बचाया जा सके और जैसे-जैसे मार्च का महीना करीब आता है वैसे-वैसे समय के साथ यह टेंशन बढ़ने लगती है। लोग इनकम टैक्स बचाने के लिए कई विकल्प खोजते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें बेहतर विकल्प मिल पाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर टैक्स बचा सकते हैं।

धारा 80सी 1 लाख तक की बचत आयकर अधिनियम की धारा 80सी, 80सीसीसी और 80सीसीडी के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के मुताबिक प्रत्येक करदाता, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) अपनी इंकम से अधिकतम 1 लाख रुपए तक टैक्स बचाया जा सकता है लेकिन इस कटौती का फायदा बीते वित्त वर्ष के दौरान करदाता द्वारा जमा या भुगतान की गई रकम के लिए ही प्राप्त किया जा सकता है। अधिकतम 1 लाख रुपये तक की कर कटौती का लाभ इन योजनाओं के माध्यम से हासिल किया जा सकता है।

बीमा करवाए सुरक्षा के साथ होगी बचत भी टैक्स बचाने का सबसे अच्छा विकल्प जीवन बीमा है। धारा 80सी के तहत टैक्स पेयर जीवन बीमा कवर से आप खुद, पत्नी या बच्चों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 1 रुपये तक कर में कटौती कर पैसे बचा सकते हैं। 

बुढ़ापे के लिए पेंशन प्लानिंग करे नौकरी के बाद अपने अपनी जिंदगी को आसान बनाने के लिए रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग करे। बेहतर फंड तैयार करने के लिए पेंशन प्लानिंग एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। धारा 80सी के तहत पेंशन प्लान में 1 लाख रुपये तक के योगदान पर कर कटौती का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप एलआईसी और अन्य बीमा कंपनियों के पेंशन फंड में निवेश करने से आपको इसका फायदा मिल सकता है।

NPS: नई पेंशन योजनाइंकम टैक्स के अनुच्छेद धारा 80CCD (2) में दिए गए प्रावधान के मुताबिक कर्मचारी को उसके मूल वेतन से करीब 10 फीसदी तक NPS यानी न्यू पेंशन स्कीम में निवेश पर टैक्स में छूट का लाभ मिल सकता है। इसे आप ऐसे समझिए, अगर किसी व्यक्ति इयरली इंकम का मूल वेतन 5 लाख रुपये है और वह एनपीएस में निवेश करता है तो वह करीब 50 हजार रुपये तक कर छूट का दावा कर सकता है। 

पूरी तरह करमुक्त है पीएफ में निवेशप्रोविडेंट फंट यानी भविष्य निधि में पैसा निवेश करना पूरी तरह टैक्स फ्री है।  इसका संचालन भविष्य निधि अधिनियम 1925 के अंतर्गत होता है। अगर आप पीएफ में पैसा निवेश कर रहे हैं तो पूरी तरह से फ्री टैक्स का लाभ उठा सकते हैं साथ ही रिटर्न से हुई आमदनी पर भी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।

टॅग्स :आयकर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

कारोबारIncome Tax Payment: इनकम टैक्स UPI से भरना है बिल्कुल आसान, घर बैठे आसानी से करें फाइल

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबारIncome Tax: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! ITR फाइल करने के बाद गलतियों के लिए नहीं मिलेगा नोटिस, गलती जल्द होगी ठीक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट