एसयूवी मॉडल 'सेल्टोस' का नया अवतार, 11 दिसंबर की आधी रात से बुकिंग, 25,000 रुपये देकर करें बुक, आखिर क्या है फीचर्स और क्यों खास?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2025 19:31 IST2025-12-10T19:30:29+5:302025-12-10T19:31:15+5:30

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्वांगू ली ने अनावरण कार्यक्रम में कहा कि नई सेल्टॉस सिर्फ पिछले मॉडल का अद्यतन संस्करण नहीं है, बल्कि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं।

How New 2026 Kia Seltos 12 Different Colours Here's What Tata Sierra Rival SUV Booking starts midnight 11th December book paying Rs 25000 what features why special | एसयूवी मॉडल 'सेल्टोस' का नया अवतार, 11 दिसंबर की आधी रात से बुकिंग, 25,000 रुपये देकर करें बुक, आखिर क्या है फीचर्स और क्यों खास?

file photo

Highlightsकंपनी ने कहा कि इसकी कीमतें दो जनवरी, 2026 को घोषित की जाएंगी।किआ इस खंड में नए मापदंड तय करना चाहती है।इस दौरान वैश्विक मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है।

हैदराबादः वाहन विनिर्माता किआ इंडिया ने बुधवार को अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल 'सेल्टोस' का नया अवतार पेश किया। नई किआ सेल्टोस की बुकिंग 11 दिसंबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी और ग्राहक 25,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकेंगे। हालांकि इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। कंपनी ने कहा कि इसकी कीमतें दो जनवरी, 2026 को घोषित की जाएंगी।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्वांगू ली ने अनावरण कार्यक्रम में कहा कि नई सेल्टॉस सिर्फ पिछले मॉडल का अद्यतन संस्करण नहीं है, बल्कि इसमें बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा, "नई सेल्टोस सिर्फ एक नई पीढ़ी की गाड़ी नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि किआ इस खंड में नए मापदंड तय करना चाहती है।

सेल्टोस अपनी पेशकश के समय से ही एक महत्वपूर्ण एसयूवी रही है। इसका नया मॉडल और भी दमदार डिजाइन, बेहतर सुरक्षा फीचर और नई प्रौद्योगिकी से लैस है।" ली ने कहा कि इस मॉडल को भारत की जमीनी परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया है और ग्राहकों की जरूरतों एवं सुझावों के आधार पर इसमें बदलाव किए गए हैं। इस दौरान वैश्विक मानकों से कोई समझौता नहीं किया गया है।”

Web Title: How New 2026 Kia Seltos 12 Different Colours Here's What Tata Sierra Rival SUV Booking starts midnight 11th December book paying Rs 25000 what features why special

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे