होटल उद्योग संगठन ने सेबी से ओयो की आईपीओ प्रक्रिया निलंबित करने की दोबारा अपील की
By भाषा | Updated: December 16, 2021 21:28 IST2021-12-16T21:28:00+5:302021-12-16T21:28:00+5:30

होटल उद्योग संगठन ने सेबी से ओयो की आईपीओ प्रक्रिया निलंबित करने की दोबारा अपील की
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर होटल उद्योग संगठन एफएचआरएआई ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार नियामक सेबी से ओयो की आईपीओ प्रक्रिया को निलंबित करने का दोबारा अनुरोध किया। उसने कहा कि कंपनी ने कर चोरी को लेकर चल रही जांच का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि कंपनी ने इस बात को सिरे से खारिज किया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष को लिखे पत्र में, फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टुरेन्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के महासचिव जैसन चाको ने कहा, “ओयो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी से मंजूरी प्राप्त करने की योग्यता के तहत जरूरी खुलासे की घोषणा की शर्त को पूरा करने में नाकाम रही है।"
इससे पहले भी अक्टूबर में, उद्योग संगठन ने ओयो की अनियमितताओं सहित अन्य बातों की ओर ध्यान दिलाते हुए सेबी से उसकी आईपीओ की प्रक्रिया निलंबित करने का अनुरोध किया था।
एफएचआरएआई ने कहा था कि कंपनी प्रतिस्पर्धा रोधी कारोबारी गतिविधि में शामिल है और साथ ही उसने अपने आईपीओ के लिए जमा विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) में अदालत में अपने खिलाफ चल रहे महत्वपूर्ण मामलों का सही तरह से खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, ओयो ने एफएचआरएआई के आरोपों को ’गलत जानकारी और निराधार झूठ’ करार देते हुए उसे खारिज कर दिया।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन आरोपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। कंपनी ने कोई कर चोरी नहीं की है। आज तक, कंपनी के खिलाफ कोई कर की मांग नहीं की गई है। कानून का पालन करने वाली एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते हम सरकारी एजेंसियों के साथ उनके द्वारा मांगी गई सभी सूचनाओं और दस्तावेजों के लिए सहयोग करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।