शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ

By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:00 IST2021-11-11T22:00:48+5:302021-11-11T22:00:48+5:30

Honey production increased to 1.25 lakh tonnes in 2020-21 | शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ

शहद का उत्पादन 2020-21 में बढ़कर 1.25 लाख टन हुआ

नयी दिल्ली 11 नवंबर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में शहद का उत्पादन वर्ष 2020-21 में 1.25 लाख मीट्रिक टन हो गया। वर्ष 2013-14 में यह 76,150 मीट्रिक टन था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने नागालैंड स्थित केंद्रीय बागवानी संस्थान में किसान भवन का लोकार्पण व मधुमक्खी पालक सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्र छोटे और मध्यम किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में तोमर ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की जलवायु कृषि के अनुकूल है। बागवानी फसलों विशेषकर फल-सब्जियों, फूलों और मसालों की खेती के लिए यह क्षेत्र आदर्श है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लघु व सीमांत किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की मध्य क्षेत्र योजना के तहत केंद्रीय बागवानी संस्थान, नागालैंड की स्थापना की गई थी। यह संस्थान बागवानी के विकास और किसानों के उत्थान के लिए स्थापित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honey production increased to 1.25 lakh tonnes in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे