होंडा ने भारत से बाईं ओर स्टीयर-रिंग वाले वाहनों का निर्यात शुरू किया

By भाषा | Published: January 28, 2021 05:35 PM2021-01-28T17:35:57+5:302021-01-28T17:35:57+5:30

Honda starts exporting left-hand steer-ringed vehicles from India | होंडा ने भारत से बाईं ओर स्टीयर-रिंग वाले वाहनों का निर्यात शुरू किया

होंडा ने भारत से बाईं ओर स्टीयर-रिंग वाले वाहनों का निर्यात शुरू किया

नयी दिल्ली, 28 जनवरी जापानी ऑटो विनिर्माता होंडा ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए बाईं ओर चलने वाले देशों को निर्यात शुरू कर दिया है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान का निर्यात गुजरात के पिपावाव बंदरगाह और चेन्नई के एन्नोर बंदरगाह से शुरू किया है।

एचसीआईएल ने अगस्त 2020 में दक्षिण अफ्रीका को सिटी सेडान का निर्यात किया था और अक्टूबर 2020 से नेपाल और भूटान को भी निर्यात शुरू किया गया, लेकिन इन देशों में यातायात दाईं ओर से चलता है।

एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नाकानिशी ने कहा कि भारत में होंडा सिटी सेडान ने एक मानक स्थापित किया है और बाईं ओर चलने वाले मॉडल का निर्यात शुरू होने से भारतीय कारोबार को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने राजस्थान के तपुकरा में एक विश्व स्तरीय विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए निवेश किया है, जहां से दाईं ओर और बाईं ओर चलने वाली गाड़ियों का विनिर्माण किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda starts exporting left-hand steer-ringed vehicles from India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे