भारतीय बाजार के लिए नयी एसयूवी गाड़ी बना रही है होंडा

By भाषा | Published: August 18, 2021 06:35 PM2021-08-18T18:35:07+5:302021-08-18T18:35:07+5:30

Honda is making a new SUV vehicle for the Indian market | भारतीय बाजार के लिए नयी एसयूवी गाड़ी बना रही है होंडा

भारतीय बाजार के लिए नयी एसयूवी गाड़ी बना रही है होंडा

जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में बड़ी दिखने वाली गाड़ियों के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए एक एसयूवी गाड़ी तैयार कर रही है। होंडा वर्तमान में भारतीय बाजार में अमेज, सिटी, जाज और डब्ल्यूआर-वी जैस गाड़ियां बेच रही है। सीआर-वी का उत्पादन बंद करने के बाद एसयूवी श्रेणी में उसके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है। हौंडा कार्स इंडिया लि. के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गाकु निकनिशि ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हमने भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ी पेश करने के लिए अध्यन किया है। अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि भारतीय बाजार में एक विशेष एसयूवी उतारने के लिए हम आगे के चरण में हैं।’’ उन्होंने हालांकि, इस नयी एसयूवी गाड़ी के आकार और पेश करने की अनुमानित तिथि के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अमेज और सिटी गाड़ी की बिक्री से सेडान श्रेणी में कंपनी की अच्छी मौजूदगी है लेकिन कंपनी अब अपने मौजूदा उत्पाद लाइन-अप में अंतर को भरने के लिए एसयूवी श्रेणी में प्रवेश करेंगे। नाकानिशी ने कहा कि कंपनी के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में यात्री वाहन श्रेणी में एसयूवी का योगदान 40 फीसदी को पार करने वाला है। वही ऑटो उद्योग के अनुसार भारतीय बाजार में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी फिलहाल लगभग 34 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda is making a new SUV vehicle for the Indian market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Honda