गृह सचिव ने केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली क्षेत्र में सुधारों की समीक्षा की

By भाषा | Published: June 5, 2021 12:06 AM2021-06-05T00:06:11+5:302021-06-05T00:06:11+5:30

Home Secretary reviews power sector reforms in Union Territories | गृह सचिव ने केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली क्षेत्र में सुधारों की समीक्षा की

गृह सचिव ने केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली क्षेत्र में सुधारों की समीक्षा की

श्रीनगर, चार जून केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर समेत केंद्र शासित प्रदेशों में स्मार्ट मीटर परियोजना और बिजली क्षेत्र में सुधारों की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की।

केंद्रीय बिजली सचिव आलोक कुमार और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता ने जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया।

बैठक में भल्ला ने कहा कि 2021-22 के बजट में घोषित संशोधित वितरण क्षेत्र योजना क जोर क्षेत्र में सुधारों पर है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति तथा वित्तीय एवं परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र सुनिश्चित करना है।

बैठक में बिजली मंत्रालय ने केंद्र शासित पदेशों में स्मार्ट मीटर के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Secretary reviews power sector reforms in Union Territories

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे