एचएमएसआई ने भारत में प्रीमियम बाइक सीबी650आर की पेशकश की

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:14 IST2021-03-30T21:14:11+5:302021-03-30T21:14:11+5:30

HMSI Offers the Premium Bike CB 650R in India | एचएमएसआई ने भारत में प्रीमियम बाइक सीबी650आर की पेशकश की

एचएमएसआई ने भारत में प्रीमियम बाइक सीबी650आर की पेशकश की

मुंबई, 30 मार्च देश में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज का विअदस्तार करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मंगलवार को घरेलू बाजार में सीबी650आर मॉडल मोटरसाइकिल पेश की। उसने अपने 649 सीसी की इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिल, सीबीआर650 आर के उन्नत संस्करण को भी बाजार में उतारा है।

कंपनी ने कहा कि सीबीआर650आर और सीबी650 आर की गुरुग्राम में शोरूम पर कीमत क्रमशः 8.88 लाख रुपये और 8.67 लाख रुपये है।

होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि सीबीआर650आर के 2021 मॉडल में कई सुधार किए गए हैं।

होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया प्रा लि के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं सीईओ अत्शुशी ओगाता ने कहा, “होंडा भारतीय सवारों को रेसिंग, एडवेंचर और रोडस्टर्स की दुनिया से सर्वश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल उत्पाद पोर्टफोलियो में 2021 सीबीआर650 आर और सीबी650 आर जैसे दो बहुप्रतीक्षित मॉडल को जोड़ने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HMSI Offers the Premium Bike CB 650R in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे