एचएमडी ने प्रतिवर्ष एक अरब से ज्यादा ऑटो डिसेबल सिरिंज की उत्पादन क्षमता हासिल की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:00 IST2021-08-14T18:00:32+5:302021-08-14T18:00:32+5:30

HMD achieves production capacity of over one billion auto disable syringes per year | एचएमडी ने प्रतिवर्ष एक अरब से ज्यादा ऑटो डिसेबल सिरिंज की उत्पादन क्षमता हासिल की

एचएमडी ने प्रतिवर्ष एक अरब से ज्यादा ऑटो डिसेबल सिरिंज की उत्पादन क्षमता हासिल की

नयी दिल्ली, 14 अगस्त चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेज लिमिटेड (एचएमडी) ने शनिवार को कहा कि उसने कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रति वर्ष 0.5 मिलीलीटर के एक अरब ऑटो डिसेबल (एडी) सिरिंज (सुई) का उत्पादन करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

एचएमडी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने प्रतिदिन मिश्रित आकार की एक करोड़ से अधिक सिरिंज का उत्पादन करने का मुकाम भी हासिल किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव नाथ ने कहा, "अभी एचएमडी की सर्वोच्च प्राथमिकता महामारी से निपटने में सरकार की मदद करना है। एचएमडी आपूर्ति श्रृंखला और उसके विनिर्माण संयंत्रों की निरंतरता सुनिश्चित कर रही है, ताकि भारत में कोविड संकट के दौरान बहुत जरूरी डिस्पोजेबल उपकरणों की कोई कमी न हो।"

कंपनी कोविड टीकाकरण के लिए यूनिसेफ, ब्राजील और जापान के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोवैक्स सुविधा के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिरिंज की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। कंपनी साथ ही भारत सरकार से 0.5 मिलीलीटर के एडी सिरिंज के लिए मिले चार ऑर्डर की आपूर्ति करने में लगी हुई है। इसके तहत वह कुल 44.25 करोड़ सिरिंज की आपूर्ति करेगी जिनमें से 36.5 करोड़ सिरिंज की भारत में कोविड-19 टीकाकरण में मदद के लिए जुलाई के अंत तक समय पर आपूर्ति कर दी गयी है।

कंपनी ने बताया कि शेष की आपूर्ति सितंबर तक कर दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HMD achieves production capacity of over one billion auto disable syringes per year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे