हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 49.5 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:27 IST2021-07-23T20:27:29+5:302021-07-23T20:27:29+5:30

Hitachi ABB Power Grids India net profit up 49.5 per cent in June quarter | हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 49.5 प्रतिशत बढ़ा

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 49.5 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 23 जुलाई हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 49.5 प्रतिशत बढ़कर 16.3 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर मानती है।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2020 की दूसरी तिमाही में 10.9 करोड़ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना कहा कि उसकी आय 2021 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 24.8 प्रतिशत बढ़कर 796.8 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 638.6 करोड़ रुपये थी।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स, इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन वेणु ने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन और बाधित आपूर्ति श्रृंखलाओं सहित कोविड-19 चुनौतियों के बीच व्यापार निरंतरता और प्रदर्शन को बनाए रखने में कामयाब रहे। लोगों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता रही है और हमने इस कठिन समय के दौरान अपने आसपास के समुदायों का समर्थन करने का भी प्रयास किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘... हम नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण, रेल और डेटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में अवसरों के प्रति सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं।’’

कंपनी को जून तिमाही में 745.6 करोड़ रुपये का आर्डर मिला जो सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hitachi ABB Power Grids India net profit up 49.5 per cent in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे