हिताची एबीबी पावर ग्रिड ने 1,800 किलोमीटर लंबी बिजली पारेषण परियोजना चालू की

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:12 IST2021-07-26T19:12:17+5:302021-07-26T19:12:17+5:30

Hitachi ABB Power Grid commissions 1,800 km long power transmission project | हिताची एबीबी पावर ग्रिड ने 1,800 किलोमीटर लंबी बिजली पारेषण परियोजना चालू की

हिताची एबीबी पावर ग्रिड ने 1,800 किलोमीटर लंबी बिजली पारेषण परियोजना चालू की

नयी दिल्ली, 26 जुलाई बिजली प्रौद्योगिकी कंपनी हिताची एबीबी पावर ग्रिड इंडिया ने भारत में विद्युत पारेषण लाइन यूएचवीडीसी (अल्ट्रा हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट) परियोजना चालू की है। कंपनी ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) के लिये चालू की गयी यह देश में लंबी पारेषण परियोजनाओं में एक है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मध्य भारत छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दक्षिण में तमिलनाडु के पुगालुर के बीच 1,800 किलोमीटर लंबी इस पारेषण परियोजना में आठ करोड़ से अधिक लोगों की बिजली जरूरतों को पूरा करने की क्षमता है।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड, इंडिया के अनुसार, ‘‘ कंपनी ने सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड के लिये भारत में पारेषण लाइन यूएचवीडीसी परियोजना चालू की है। यह देश में लंबी पारेषण परियोजनाओं में एक है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘यह +/- 800 किलोवोल्ट (केवी), 6,000-मेगावॉट लिंक में आठ करोड़ से अधिक लोगों की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।’’

बयान के अनुसार इसके जरिये मांग के आधार पर भरोसेमंद बिजली अब किसी भी दिशा में पारेषण की जा सकती है। इस परियोजना से बिजली पारेषण के दौरान बिजली का कम-से-कम नुकसान होगा और यह पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल है।

कंपनी ने कहा कि यह परियोजना सभी के लिए सस्ती, भरोसेमंद, टिकाऊ और आधुनिक ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने के भारत सरकार के मिशन और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य के अनुरूप है।

परियोजना के बारे में हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन वेणु ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण यूएचवीडीसी परियोजना के चालू होने के साथ, हमने लाखों लोगों के लिए अधिक स्वच्छ और भरोसेमंद बिजली पहुंचाने का अपना वादा निभाया है। इससे एक ऐसे भविष्य का निर्माण करने में मदद मिलेगी जहां बिजली पूरी ऊर्जा प्रणाली की रीढ़ होगी।’’

हिताची एबीबी पावर ग्रिड और सार्वजनिक क्षेत्र की भेल के समूह ने 2016 में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से परियोजना का ऑर्डर हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hitachi ABB Power Grid commissions 1,800 km long power transmission project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे