हिंदुस्तान युनिलीवर त्वचा-स्वच्छता उत्पाद से जुड़े उत्पादों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाएगी

By भाषा | Published: January 27, 2021 11:08 PM2021-01-27T23:08:16+5:302021-01-27T23:08:16+5:30

Hindustan Unilever to increase prices of products associated with skin-hygiene products by 2.5 percent | हिंदुस्तान युनिलीवर त्वचा-स्वच्छता उत्पाद से जुड़े उत्पादों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाएगी

हिंदुस्तान युनिलीवर त्वचा-स्वच्छता उत्पाद से जुड़े उत्पादों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 27 जनवरी तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) त्वचा की साफ-सफाई (क्लीनजिंग) वाले उत्पादों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाएगी। लागत में वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। एचयूएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एचयूएल के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवास पाठक ने कहा कि यह दूसरा मौका है जब कंपनी इन उत्पादों के दाम बढ़ा रही है। इससे पहले, दिसंबर 2020 में इन उत्पादों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाये गये थे।

पाठक ने बुधवार को वित्तीय परिणाम के बाद ‘कांफ्रेंस कॉल’ में कहा, ‘त्वचा की साफ-सफाई से जुड़े उत्पादों के दाम दिसंबर तिमाही में 2.5 प्रतिशत बढ़ाये गये थे। हम अब इसके दाम 2.5 प्रतिशत और बढ़ा रहे हैं...।’’

एचयूएल त्वचा की साफ-सफाई वाले उत्पादों के मामले में अग्रणी कंपनी है। इस श्रेणी के उत्पादों में लक्स और लाइफ ब्वॉय शामिल हैं।

कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया है।

यूनिलीवर के लंदन स्थित मुख्यालय में बतौर कार्यकारी उपाध्यक्ष जा रहे पाठक ने कहा कि लागत प्रभाव करीब 7 से 9 प्रतिशत है। हालांकि कंपनी ने कुल मिलाकर 5 प्रतिशत की ही वृद्धि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Unilever to increase prices of products associated with skin-hygiene products by 2.5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे